पत्नी - डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद में बातें करने लगे हैं!
क्या करूँ?
डॉक्टर- उन्हें दिन में बोलने का
मौका दीजिए! 🤣🤣
पति – डार्लिंग तुम खुबसूरत होती जा रही हो,
पत्नी किचन से- तुमने कैसे जाना ?
पति - तुम्हें देखकर तो अब रोटियां भी..
जलने लगी हैं।
पति - आज ऐसी चाय बनाओ कि पीते ही
तन बदन झूमने लगे और मन नाचने लगे।
पत्नी- हमारे यहां भैंस का दूध आता है
नागिन का नहीं।
पति और पत्नी दोनो कार ऐक्सिडेंट में गुज़र गए
पति "भूत "बना और बीवी बनी “चुड़ैल "
कुछ समय बाद दोंनो मिले
बीवी -" कितने अलग लग रहे हो भूत बनकर
पति -"पगली तू तो बिलकुल नहीं बदली
🤩😆😅
बीवी ने प्यार से पति का सर दबाते हुए पूछा..
शादी से पहले कौन दबाता था?
पति बोला,
शादी से पहले सर दर्द होता ही नहीं था !! 😍😍