किस्मत से मिलते हैं वो लोग जो..
तुम्हारे दर्द को अपना बना लेते हैं !!
जो प्यार का रिश्ता हम बनाते हैं
उसे लोगों से क्यों छुपाते हैं !
क्या गुनाह है किसी को प्यार करना
तो बचपन से हमें ..
प्यार करना क्यों सिखाते हैं !!
सूख गए फूल पर बहार वही है
दूर रहते हैं पर प्यार वही है !
जानते हैं हम मिल नहीं पा रहे हैं
आपसे मगर इन आंखों में..
मोहब्बत का इंतजार वही है !!
चाँद शरमा गया कलियाँ मुरझा गई
समंदर ठहर गया आसमां में घटा छा गई !
हम क़त्ल हो गये उनकी इक नज़र से
आँखों में जब वो सुरमा लगा के आ गई !!
तेरी धड़कन ही जिंदगी का किस्सा है मेरा,
तू जिंदगी का एक अहम हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा ।।
न जाने मोहब्बत में
कितने अफसाने बन जाते हैं,
शमा जिसको भी जलाती है
वह परवाने बन जाते हैं,
कुछ हासिल करना ही,
इश्क की मंजिल नहीं होती
किसी को खो कर भी,
कुछ लोग दीवाने बन जाते हैं !!
प्यार में प्यार को आजमाया नहीं जाता,
आजमा कर प्यार कभी पाया नहीं जाता ,
प्यार पाने के लिए विश्वास की जरूरत है,
बिना विश्वास प्यार कभी निभाया नहीं जाता ।।
दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में ख्वाब उनका था !
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा
मर जायेंगे तुम्हारे बिना
यह जवाब उनका था !!
मोहब्बत ना होती तो गजल कौन कहता
कीचड़ के फूल को कमल कौन कहता ।
प्यार तो कुदरत का करिश्मा है
वरना एक लाश के घर को ताजमहल कौन कहता।
धड़कते हुए दिल का करार हो तुम
इन सजी महफिलों की बहार हो तुम
तरसती हुई निगाहों का इंतजार हो तुम
मेरी जिंदगी का पहला प्यार हो तुम !!
घर से बाहर वो नकाब मे निकली
सारी गली उनकी फिराक में निकली !
इनकार करते थे वो हमारी मोहब्बत से
और हमारी ही तस्वीर उनकी किताब से निकली !!
उसे भूल कर जिया तो क्या जिया
दम है तो उसे पाकर दिखा !
लिख पत्थरों पर अपने प्रेम की कहानी
और सागर को बोल
दम है तो इसे मिटा कर दिखा !!
मिल जाओ किसी रोज,
तो तेरी रूह में उतर जाएंगे हम,
बस जाएंगे ऐसे आंखों में,
किसी और को नजर ना आएंगे हम
चाह कर भी कोई छू न पायेगा हमें
है बस यही गुजारिश,
कि तेरी बाहों में बिखर जाएंगे हम ।।
उस नजर की तरफ मत देखो,
जो तुम्हें देखने से इंकार करती है,
दुनिया की इस महफिल में उस नजर को देखो,
जो आपका इंतजार करती है ।।
जिक्र करता है दिल सुबह शाम तेरा
गिरते हैं आंसू बनता है नाम तेरा !
किसी और को क्यों देखे ये आंखें
जब दिल पर लिखा है सिर्फ नाम तेरा !!
तेरा प्यार ही मेरी जान है,
शायद इस हकीकत से तू अनजान है,
मुझे खुद नहीं पता मैं कौन हूं,
क्योंकि तेरा प्यार ही मेरी पहचान है ।
प्यार करके कोई जताए यह जरूरी तो नहीं,
याद कर के कोई बताए यह जरूरी तो नहीं,
रोने वाला तो दिल में ही रो लेता है,
आंखों में आंसू आए यह जरूरी तो नहीं ।।
मीठी मीठी यादें पलकों पर सजा लेना,
एक साथ गुजरे पल को दिल में बसा लेना ,
नजर ना आऊं हकीकत में अगर,
मुस्कुरा कर मुझे सपनों में बुला लेना ।।
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे
हर ख्वाब में बुलाया है तुझे !
क्यों ना करें याद तुझको
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे !!
खुशबू की तरह आसपास बिखर जाएंगे,
सुकून बनकर दिल में उतर जाएंगे,
महसूस करने की कोशिश कीजिए
दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे ।।
खुदा किसी को किसी पर फ़िदा ना करें
करें भी तो कयामत तक जुदा ना करें !
यह माना कि कोई मरता नहीं जुदाई में
लेकिन जी भी तो नहीं पाता तन्हाई में !!
मोहब्बत को जब लोग खुदा मानते हैं,
प्यार करने वालों को क्यों बुरा मानते हैं,
जब जमाना ही पत्थर दिल है,
फिर पत्थर से लोग क्यों दुआ मांगते हैं ।।
इन दूरियों को जुदाई मत समझना है
इन खामोशियों को नाराजगी मत समझना !
हर हाल में साथ देंगे आपका जिंदगी भर
जिंदगी ने साथ ना दिया तो बेवफाई मत समझना !!
हम आपकी हर चीज से प्यार कर लेंगे
आपकी हर बात पर एतबार कर लेंगे !
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो
हम जिंदगी भर आपका इंतजार कर लेंगे !!
इश्क़ है या इबादत अब कुछ
समझ नही आता !
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम
जो दिल से नही जाता !! 💖
माना कि तुम जीते हो ज़माने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम जान दे देंगे आपको पाने के लिये!
💘
सीने से लगा कर तुम्हे
बस तुमसे इतना कहना है !
जिंदगी भर मुझे
बस तुम्हारे ही साथ रहना है !!