तुम्हारी कामयाबी के पीछे सबसे बड़ा हाथ..
किसी और का नहीं..
तुम्हारे बुरे वक्त का होता है !!
हारता वह है..
जो शिकायत बार-बार करता है!
जीतता वो है..
जो कोशिश बार-बार करता है !!
पानी कितना भी गहरा हो..
तू दरिया पर नजर रख !
किनारा मिले ना मिले ...
तू तैरने का हुनर रख !!
यही जुनून..
यही ख्वाब एक मेरा है !
वहां चिराग जला दो...
जहां गहरा अंधेरा है !!
बिना संघर्ष कोई महान नही होता..
बिना कुछ किए जय जय कार नही होता !
जब तक नहीं पड़ती हथौड़े की चोट..
तब तक कोई पत्थर भगवान नहीं होता !!
हवाओं के भरोसे मत उड़ ..
चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती !
अपने पंखों पर भरोसा रख ..
हवाओं के भरोसे.. पतंगे उड़ा करती हैं !!
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे..
कल क्या होगा मत सोचो
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले !!
सामने हो मंजिल तो कदम ना मोड़ना,
जो दिल में हो वह ख्वाब ना तोड़ना,
हर कदम पर मिलेगी कामयाबी आपको,
सिर्फ सितारे छूने के लिए कभी जमीन छोड़ना ।।